US की कंपनी ने भारत में की बड़ी छंटनी, झटके में इतने लोग बाहर

23 Mar 2025

By: Deepak Chaturvedi

अमेरिकी कंपनी बोइंग ने बड़ी छंटनी (Boeing Layoff) की है और ये भारत में की गई है.

कंपनी ने एक झटके में अपने बेंगलुरु स्थित सेंटर में काम करने वाले 180 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.  

पीटीआई के मुताबिक, बोइंग ने अपनी ग्लोबल वर्कफोर्स में कटौती की योजना के तहत भारत में ये छंटनी की है.

भारत में बोइंग की वर्कफोर्स करीब 7000 कर्मचारियों की है और इसमें BIETC में काम करने वाले कर्मचारियों की छंटनी की गई है.

हालांकि, ताजा छंटनी को लेकर Boeing की ओर से अभी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

लेकिन, छंटनी के संकेत कंपनी ने बीते साल ही दे दिए थे और अपनी कुल वर्कफोर्स में करीब 10% की कटौती की घोषणा की थी.

रिपोर्ट की मानें, तो बोइंग वैश्विक स्तर पर कई चुनौतियों का सामना कर रही है और इसमें रणनीतिक बदलाव करते हुए कई पदों को सीमित किया गया है. 

बेंगलुरु का Boeing इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी कैंपस US के बाहर इसकी सबसे बड़ी इन्वेस्टमेंट यूनिट में से एक है.

सोर्सेज के मुताबिक, कंपनी छंटनी के साथ ही यह सुनिश्चित भी कर रही है कि इसका असर ग्राहकों या सरकारी कामकाज पर न पड़े.