3 दिन से अपर सर्किट... अब 1 शेयर पर मिलेगा 400 रुपये का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट आज 

23 Aug 2024

By Business Team

एक कंपनी एक शेयर पर 400 रुपये का डिविडेंड दे रही है. आज इसका रिकॉर्ड डैट है. 

इसका मतलब है कि 400 रुपये डिविडेंड पाने के लिए आपको आज ही यानी 23 अगस्‍त को इसके शेयर खरीदने होंगे. 

कंपनी अपनी 70वीं AGM शुक्रवार, 30 अगस्त को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या अन्य के माध्यम से आयोजित करेगी. 

यह कंपनी यमुना सिंडिकेट है, जिसने 2023 में 325 रुपये प्रति शेयर और 2022 में 200 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था. 

गुरुवार को बीएसई पर यह शेयर 5 फीसदी की बढ़त के साथ 56,175 रुपये पर बंद हुआ. वहीं आज भी इस शेयर में अपर सर्किट दिखाई दे रहा है.

पिछले तीन दिनों से लगातार इस शेयर में अपर सर्किट लगा है और यह शेयर 11 फीसदी चढ़ चुके हैं. 

मल्टीबैगर स्टॉक 2024 में अब तक 129 फीसदी, एक साल में 221 फीसदी और पिछले दो सालों में 340 फीसदी चढ़ा है. 

यमुना सिंडिकेट ने जून 2024 तिमाही के लिए 19.34 करोड़ रुपये की बिक्री की सूचना दी थी. यह पिछले साल की समान तिमाही के 21.36 करोड़ रुपये से कम है.

वहीं कंपनी का प्रॉफिट 7.52 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी हुई थी, जो 66.50 लाख रुपये से बढ़कर 71.5 लाख रुपये हो गई है.  

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट की सलाह जरूर लें.