UPI का लहराया परचम, ताबड़तोड़ लेन-देन और बना दिया ये रिकॉर्ड

15 Dec 2024

By: Business Team

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI का यूजरबेस लगातार बढ़ता जा रहा है और अब इसने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है.

फाइनेंस मिनिस्ट्री की ओर से शनिवार को यूपीआई ट्रांजैक्शंस (UPI Transactions) से जुड़ा डाटा शेयर कर ये जानकारी दी गई.

दरअसल, इस साल जनवरी से लेकर नवंबर तक यूपीआई ने रिकॉर्ड 15,547 करोड़ से ज्यादा ट्रांजैक्शन हासिल किए हैं.

वित्त मंत्रालय की ओर से बताया गया कि UPI के जरिए किए गए इन ट्रांजैक्शंस की कुल वैल्यू 223 लाख करोड़ रुपये रही.

यूपीआई लेन-देन का ये रिकॉर्ड आंकड़ा शेयर करने के साथ ही वित्त मंत्रालय ने वैश्विक स्तर पर UPI के बढ़ते प्रभाव पर जोर दिया और बताया कि तमाम देशों में इसका यूज बढ़ा है.

बता दें कि फिलहाल UPI दुनिया के सात देशों में काम करता है, जिनमें UAE, सिंगापुर, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, फ्रांस और मॉरीशस शामिल हैं.

सरकार की ओर से बताया गया कि UPI और RuPay कार्ड दोनों ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.

इस साल अप्रैल से अक्टूबर तक 63,825.8 करोड़ रुपये की राशि के 750 मिलियन से अधिक यूपीआई रुपये क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन हुए.

यूपीआई एक डिजिटल पेमेंट प्रणाली है, जो बैंक खातों के बीच तुरंत पैसे ट्रांसफर करने में सक्षम बनाती है.

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम यानी NPCI द्वारा यूपीआई को साल 2016 में लॉन्च किया गया था.