कल से मिलेगा कमाई का धांसू मौका.. खुलने जा रहे ये 3 बड़े आईपीओ 

24 Sept 2023

By: Business Team

इस साल IPO Market में बहार देखने को मिल रही है और एक के बाद एक इश्यू ओपन हो रहे हैं. 

पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी कई मेनबोर्ड और एसएमई आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होंगे. 

कल 25 सितंबर से लेकर 27 सिंतबर तक 3 मेनबोर्ड आईपीओ निवेशकों को कमाई का मौका देने वाले हैं. 

इनमें पहला नाम JSW इंफ्रास्ट्रक्चर का है, इसका IPO 25 सितंबर को खुलकर 27 सितंबर को बंद होगा. 

इस आईपीओ का आकार 2800 करोड़ रुपये का है और कंपनी ने प्राइसबैंड 113-119 रुपये तय किया गया है. 

दूसरा आईपीओ Updater Services IPO भी 25 सितंबर को ही सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहा है. 

अपडेटर सर्विसेज आईपीओ के जरिए 640 करोड़ रुपये जुटाएगी, इसके लिए प्राइसबैंड 280-300 रुपये तय किया है.

तीसरा मेनबोर्ड आईपीओ Valiant Laboratories का है, जो 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक खुलेगा. 

वैलिएंट लेबोरेटरीज के आईपीओ का साइज 152.46 करोड़ रुपये हैं और इसका प्राइसबैंड 133-140 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय है. 

नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.