22 Sep 2024
By: Business Team
देश के आईपीओ मार्केट (IPO Market) में इस साल बहार देखने को मिल रही है. एक के बाद एक बड़ी कंपनियों के इश्यू शेयर मार्केट में दस्तक दे रहे हैं.
सोमवार से शुरू होने वाला पूरा हफ्ता भी आईपीओ निवेशकों (IPO Investors) के लिए व्यस्त रहने वाला है. दरअसल, अगले हफ्ते एक-दो नहीं, बल्कि 11 छोटी बड़ी कंपनियां अपने आईपीओ ओपन करने जा रही हैं.
ये कंपनियां मार्केट से करीब 900 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपने इश्यू ओपन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
ओपन होने जा रहे इश्यू की लिस्ट में मेनबोर्ड कैटेगरी में Manba Finance, KRN Heat Exchanger के आईपीओ हैं.
मनबा फाइनेंस 150.84 करोड़ रुपये का आईपीओ ला रही है, जो 23-25 सितंबर तक खुलेगा, तो वहीं केआरएन हीट एक्सचेंजर का 341.95 करोड़ का इश्यू 25-27 सितंबर तक खुलेगा.
एसएमई कैटेगरी की लिस्ट लंबी है, इसमें रैपिड वॉल्व्स, वोल 3डी इंडिया आईपीओ 23 सितंबर को ओपन होंगे.
25 सितंबर को थिंकिंग हैट्स एंटरटेनमेंट सॉल्यूशंस, यूनिलेक्स कलर्स एंड केमिकल्स और टेकइरा इंजीनियरिंग आईपीओ खुलेगा.
इसके बाद 26 सितंबर को फॉर्ज ऑटो, सहस्र इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस और दिव्यधन रिसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज का आईपीओ खुलने वाला है.
होटल कंपनी Saj Hotels का इश्यू 27 सितंबर को ओपन होगा और इसका साइज 27.63 करोड़ रुपये है.
नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.