17 फरवरी 2023
By: Business Team
गोवा घूम रहीं ब्रिटिश पीएम सुनक की पत्नी, पापा भी साथ
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति भारत में हैं और गोवा में छुट्टियां मना रही हैं.
अक्षता के साथ उनके पिता और इंफोसिस फाउंडर नारायणमूर्ति समेत पूरा परिवार एंजॉय कर रहा है.
मां सुधा मूर्ति के साथ उनकी गोवा में छुट्टियां मनाते फोटो -वीडियो वायरल हो रहे हैं. हालांकि, पति ऋषि सुनक साथ नहीं हैं.
गोवा में छुट्टियां मनाने के लिए अक्षता के साथ उनकी बेटियां भी पहुंची हैं और वे खूब एंजॉय कर रही हैं.
वायरल वीडियो में वे नाव की सवारी करती हुई नजर आ रही हैं.
अक्षता मूर्ति ने दोनों बेटियों और माता-पिता के साथ दक्षिण गोवा के बेनौलिम तट पर क्वालिटी टाइम बिताया.
इस दौरान उन्होंने पेले के नाम से मशहूर मछुआरे फ्रांसिस फर्नांडीस की नाव पर सैर की.
अपनी बेटी के साथ अक्षता मूर्ति ने Benaulim Beach पर jetskiing का लुत्फ भी उठाया.
ऋषि सुनक और अक्षता की शादी साल 2009 में हुई थी और वे ब्रिटेन की सबसे अमीर शख्सियतों में शामिल हैं.
ये भी देखें
दिल्ली-मुंबई सहित जानें अपने शहर का Gold Price
बुलेट ट्रेन से 4 घंटे में दिल्ली से पटना, बिहार में सर्वे का काम पूरा
राजधानी दिल्ली में 1 लाख 23 हजार चांदी की कीमत, जानें अपने शहर का भाव
सोने के दामों में फिर देखा गया उछाल, चेक करें ताजा रेट