FD पर ये बैंक दे रहा है 9 फीसदी का तगड़ा रिटर्न
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक FD पर वरिष्ठ नागरिकों को दे रहा बंपर ब्याज.
181 और 501 दिनों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर सालाना 9% का ब्याज मिल रहा है.
रिटेल निवेशकों को इस अवधि के लिए FD पर 8.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
नॉन-कॉलेबल बल्क डिपॉजिट की अधिकतम ब्याज दर 8.10 फीसदी प्रति वर्ष है.
कॉलबेल बल्क डिपॉजिट में प्रति वर्ष 8 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
नॉन-कॉलेबल डिपॉजिट में समय से पहले निकासी का कोई विकल्प नहीं होता है.
यूनिटी बैंक 7-14 दिनों में मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4.50% ब्याज दे रहा है.
181 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर आपको 8.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
यूनिटी बैंक FD पर सबसे अधिक ब्याज वरिष्ठ नागरिकों को प्रदान कर रहा है.