लॉकर से चोरी हुई ज्‍वेलरी... इस सरकारी बैंक पर लगा तगड़ा जुर्माना

23 Dec 2023

By Business Team

एक सरकारी बैंक पर भारी जुर्माना लगा है, क्‍योंकि लॉकर से चोरों ने ज्‍वेलरी गायब कर दी.

जांच में बैंक की लापरवाही सामने आई है, जिसे लेकर NCDRC ने भारी जुर्माना लगाया है.

यह रकम UCO बैंक अब ग्राहक को देगा. कस्‍टमर का दावा है कि बैंक लॉकर में 35 लाख कैश और ज्‍वेलरी रखी हुई थी.

29/30 अप्रैल 2018 की रात को यूको बैंक, इलाहाबाद की सिविल लाइंस शाखा में चोरी हुई थी.

चोरों ने यहां लॉकर में रखे सामान और गहनों की चोरी की, ग्राहक ने कहा कि चोरी के बाद भी 1 मई, 2018 की सुबह किसी का इसपर ध्‍यान नहीं गया.

पांच मई को जब ग्राहक वहां गया तो मामले की जानकारी हुई. शिकायतकर्ता का आरोप है कि इसके बाद भी बैंक ने लॉकर का किराया वसूला था.

यह भी आरोप है कि चोरी के दौरान यहां कोई गार्ड तैनात नहीं था, जिस कारण चोर आसानी से बैंक लूटकर चले गए.

एनसीडीआरसी ने जांच में सुरक्षा की कमी पाई है, जिस कारण 2 फरवरी 2023 को जुर्माने का आदेश दिया गया था.

पहले 20 लाख रुपये जुर्माना देना था, लेकिन यूको बैंक के अपील दायर करने के बाद इसे 10 लाख रुपये कर दिया गया है.

बैंक ने कहा कि 20 लाख रुपये का मुआवजा बहुत ज्‍यादा है. ऐसे में 10 लाख रुपये जुर्माना उचित होगा.