20 Oct 2024
By: Business Team
यूको बैंक (UCO Bank) ने अपने दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया गया है और इसे बीते तीन महीने में जबर्दस्त मुनाफा हुआ है.
बैंक की ओर से पेश किए गए नतीजों पर गौर करें, तो जुलाई-सितंबर तिमाही में उनका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 50 फीसदी बढ़ा है.
इस इजाफे के साथ UCO Bank Profit सालाना आधार पर उछलकर 603 करोड़ रुपये हो गया, जो बीते साल की समान अवधि में 402 करोड़ था.
शेयर बाजार (Stock Market) को दी गई जानकारी में बैंक ने बताया कि उनकी कुल इनकम 7071 करोड़ रुपये रही, जो बीते साल 5,866 करोड़ थी.
इसके साथ ही ब्याज से होने वाली बैंक की इनकम भी बीते साल की दूसरी तिमाही के 5,219 करोड़ रुपये से बढ़कर 6078 करोड़ रुपये हो गई.
शानदार तिमाही नतीजों का असर सप्ताह के पहले कारोबारी दिन कल सोमवार को बैंक के शेयर पर देखने को मिल सकता है.
बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान UCO Bank Share 1.42% उछलकर 45.75 रुपये पर क्लोज हुआ था.
शेयर में उछाल के साथ ही बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी उछलकर 54590 करोड़ रुपये के लेवल पर पहुंच गया.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.