2 May 2024
By Business Team
पाकिस्तान (Pakistan) में टैक्सी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी उबर (Uber) अपना कारोबार समेट रही है. सैन फ्रांसिस्को की ये कंपनी पाकिस्तान में प्रतिस्पर्धा बढ़ने से कारोबार बंद कर रही है.
उबर यहां से बाहर निकलने के बावजूद इसकी सहायक कंपनी कैरेम पूरे देश में राइड-हेलिंग सेवाएं प्रदान करती रहेगी.
उबर ने इस कंपनी को 1.3 अरब डॉलर में खरीदा था. साल 2022 में उबर ने कराची, मुल्तान, फैसलाबाद पेशावर और इस्लामाबाद में परिचालन बंद किया था.
केवल कैरेम और उबर ऐप के माध्यम से लाहौर में सेवाएं जारी थीं. हालांकि अब कंपनी के प्रवक्ता ने कहा है कि मंगलवार को उबर ने पाकिस्तान में अपना कारोबार बंद किया है.
कंपनी ने यह भी जानकारी दी कि कैरेम ऐप से सर्विस जारी है. यहां से राइड बुक किया जा सकता है.
वहीं जिन कस्टमर्स का अकाउंट बचा हुआ है. वह कैरेम ऐप के माध्यम से फ्री में सवारी बुक कर सकते हैं.
गौरतलब है कि पाकिस्तान में राइड-हेलिंग और शेयरिंग ऐप्स बाजार में कुछ सालों में तेज बढ़ोतरी हुई है.
इस बिजनेस में तेज बढ़ोतरी के कारण कैरेम और उबर का बिजनेस प्रभावित हुआ है.
उबर की वापसी के बावजूद कैरेम का लक्ष्य पाकिस्तान को विश्वसनीय राइड-हेलिंग सर्विस प्रोवाइड कराना जारी रखना है.
बता दें उबर ने 3 मार्च 2016 को पाकिस्तान में अपनी सेवाएं शुरू कीं. शुरुआत लाहौर से की और फिर अन्य शहरों में विस्तार किया.