image

EPF वालों के लिए बेहद जरूरी खबर, 15 जनवरी तक निपटा लें ये काम! 

AT SVG latest 1

11 Jan 2025

By Bussiness Team

image

सरकार की एम्‍प्‍लॉयमेंट लिंक्‍ड इंसेंटिव (ELI) स्‍कीम का लाभ उठाने के लिए ईपीएफओ मेंबर्स को अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक्टिवेट करना होगा. 

image

साथ ही बैंक अकाउंट से आधार लिंक भी जरूरी है. ईएलआई स्‍कीम का लाभ उठाने के लिए अब सिर्फ 4 दिन का वक्‍त बचा है  यानी कि इसकी डेडलाइन 15 जनवरी को समप्‍त हो जाएगी. 

image

अगर आपने हाल ही में किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी शुरू की है तो 15 जनवरी 2025 तक अपना UAN नंबर एक्टिवेट करा लीजिए. 

नई स्‍कीम के तहत पीएफ मेंबर्स को इंसेंटिव दिया जाएगा. ये इंसेंटिव सीधे बेनिफिशियर के अकाउंट में भेजा जाता है. 

घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से UAN एक्टिवेट कर सकते हैं, जिसके लिए आपको पहले epfindia.gov.in पर जाना होगा. अ‍ब  सर्विसेंज सेक्शन में फॉर एंप्म्लॉईज में जाएं.

फिर मेंबर यूएएन ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करें. या फिर आप चाहें तो सीधे यूनिफाईड ईपीएफ मेंबर पोर्टल unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर भी जा सकते हैं.

अब Activate UAN पर क्लिक करें और फिर पूरी जानकारी प्रोवाइड करा दें. इसके बाद ओटीपी दर्ज करें और सबमिट कर दें. 

इस तरह आपका यूएएन एक्टिवेट हो जाएगा और आधार लिंक मोबाइल नंबर पर पासवर्ड भी आ जाएगा, जिसकी मदद से आप लॉग इन कर सकते हैं. 

बता दें कि केंद्रीय सरकार ने 2024 के बजट में एंप्लॉयमेंट लिंक्ड इनसेंटिव (ELI) स्कीम की घोषणा की थी. 

ईएलआई स्‍कीम के तहत A, B और C कैटेगरी में नए कर्मचारियों को आर्थिक मदद मुहैया कराया जाता है.