आज एक साथ खुलेंगे 2 IPO, एक कंपनी बेचती है ज्वेलरी, ये है डिटेल

05 May 2025

By: Deepak Chaturvedi

भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में लौटी हरियाली के बीच अब आईपीओ मार्केट (IPO Market) में भी बहार दिखने लगी है. 

सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन एक साथ दो कंपनियों के IPO ओपन होने जा रहे है. 

ये दोनों ही आईपीओ एसएमई कैटेगरी (SME IPO) के हैं और इनमें से एक कंपनी ज्वेलरी सेक्टर से जुड़ी हुई है. 

पहला आईपीओ Shri DLM IPO है, जो 5 से 7 मई तक सब्सक्राइब्ड किया जा सकेगा और इसका साइज 16.98 करोड़ रुपये है. 

कंपनी इस इश्यू के जरिए 17.15 लाख शेयर जारी करेगी और इनके लिए प्राइस बैंड 94.99 रुपये निर्धारित किया गया है. 

आईपीओ के तहत लॉट साइज 1200 शेयरों का है और किसी भी निवेशक को कम से कम 1,12,800 रुपये का इन्वेस्ट करना होगा. 

अगला आईपीओ Manoj Jewellers IPO है और इसमें भी निवेशक 5 मई से लेकर 7 मई तक पैसे लगा सकेंगे. 

ज्वेलरी सेक्टर की ये कंपनी 30 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी और इनके जरिए 16.20 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी है. 

प्राइस बैंड की बात करें, तो ये 54 रुपये तय किया गया है और इसका लॉट साइज 2,000 शेयरों का है. 

Price Band के हिसाब से कैलकुलेशन करें, तो इस IPO में निवेश करने के लिए 1.08 लाख रुपये लगाने होंगे. 

दोनों ही आईपीओ के लिस्टिंग BSE SME पर होगी और इसके लिए 12 मई की संभावित तारीख तय की गई है. 

नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.