बहुत हो गई ट्रंप की धमकी, बाजार में तूफानी तेजी... झटके 7 लाख करोड़ की कमाई! 

05 MAR 2025

By Business Team

शेयर बाजार में शानदार तेजी के बीच बुधवार को सेंसेक्स 900 अंक से ज्‍यादा चढ़ गया. जिस कारण निवेशकों की वैल्‍यूवेशन में अच्‍छी तेजी आई.

पिछले सत्र में बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन 385.07 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया था, जो आज 7.21 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 392.28 लाख करोड़ रुपये हो गया है. 

सेंसेक्स आज 931 अंक चढ़कर 73,921 और निफ्टी 304 अंक बढ़कर 22,386 पर पहुंच गया था. जबकि पिछले 10 सत्र के दौरान निफ्टी में गिरावट आई थी. 

भारतीय बाजार में आज तेजी इस रिपोर्ट के बीच देखने को मिली कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को कनाडा और मैक्सिको के साथ समझौते का ऐलान कर सकते हैं. 

सीएनएन ने अमेरिकी सचिव हॉवर्ड लुटनिक के हवाले से कहा कि इसका मतलब यह हो सकता है कि दोनों व्यापारिक साझेदारों पर नए 25 प्रतिशत टैरिफ को वापस लिया जा सकता है.

इंट्राडे में सेंसेक्स पर अडानी पोर्ट्स, पावरग्रिड, एमएंडएम, एनटीपीसी लिमिटेड, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और एचसीएल टेक्नोलॉजीज जैसे शेयरों में 5.35% तक की तेजी आई. 

आज बीएसई पर 48 शेयरों ने अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर को टच किया है. वहीं 170 शेयर अपने 52-सप्ताह के न्यूनतम स्तर तक गिर गए. 

बीएसई पर कुल 3,966 शेयरों में से 3175 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. करीब 689 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे जबकि 102 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 

बीएसई मिडकैप 906 अंक बढ़कर 39,628 पर पहुंच गया. बीएसई स्मॉलकैप शेयर भी 1,000 अंक बढ़कर 44,326 के स्तर पर पहुंच गया. 

FII ने मंगलवार को 3,405 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों ने 4851 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे. 

नोट- किसी भी शेयर में खरीदारी से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.