By: Business Team
08 Feb, 2023
इस फोटो में ईशा, आकाश और अनंत अंबानी को देखें, पहचान नहीं पाएंगे, कितने बदल गए चेहरे
देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की नई पीढ़ी से तो आप सभी वाकिफ हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
मुकेश अंबानी के दोनों बेटे आकाश-अनंत और बेटी ईशा ग्रुप में बड़ी जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं.
कॉरपोरेट सेक्टर में अलग पहचान बना रहे अंबानी फैमिली के ये बच्चे पहले की तुलना में काफी बदल गए हैं.
पुरानी फोटोज देखने पर इन्हें पहचानना थोड़ा मुश्किल सा हो जाता है. इनका ट्रांसफोर्मेशन देख आप भी दंग रह जाएंगे.
ऐसी ही कुछ पुरानी फोटोज में से एक ये है. इसमें फुल अंबानी फैमिली एक साथ नजर आ रही है.
इस फोटो में धीरूभाई अंबानी भी दिख रहे हैं, जिनके पास आकाश अंबानी और पीछे ईशा अंबानी दिख रही हैं.
अब इस फोटो को देखिए, इसमें आकाश और अनंत दोनों का वजन काफी बढ़ा हुआ नजर आ रहा है, ईशा भी साथ में हैं.
इस चाइल्डहुड इमेज में तो ईशा अंबानी, आकाश और अनंत अंबानी बिल्कुल ही बदले हुए से दिख रहे हैं.
इस फोटो को देखने के बाद तीनों की ताजा तस्वीरों को देखें तो साफ पता चलता है कि इनके चेहरे कितना बदल गए हैं.
हालांकि, अनंत अंबानी का वजन फिर से बढ़ने लगा है जो हाल ही में हुई उनकी सगाई की फोटो में दिख रहा है.
मुकेश-नीता अंबानी की बेटी आज शादीशुदा और दो जुड़वां बच्चों की मां हैं और रिलायंस रिटेल संभाल रही हैं.
आकाश अंबानी भी एक बच्चे पृथ्वी के पिता हैं और रिलायंस Jio का पूरा दारोमदार इनके ऊपर है.
वहीं मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी भी Reliance 02C और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी के डायरेक्टर हैं.
बता दें अनंत अंबानी भी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और जल्द राधिका मर्चेंट के संग सात फेरे लेंगे.
ये भी देखें
Adani के इस शेयर पर रखें नजर, कंपनी को UP में मिला बड़ा ऑर्डर
डीजल के रेट में कोई फेरबदल नहीं, देखें अपने शहर का भाव
देशभर में आज क्या है डीजल का भाव, यहां करें चेक
दिल्ली-कोलकाता में सस्ता हुआ सोना, यहां चेक करें अपने शहर का रेट