21 June, 2023
By: Business Team
भारत में बिकने वाले टॉप-5 कंडोम ब्रॉन्ड, नंबर-1 पर इस कंपनी का राज
भारत में कई कंपनियां अपने कंडोम बेचती हैं और इनके प्रोडक्ट्स की रेंज काफी बड़ी है.
ड्यूरेक्स कंडोम भारत सहित दुनिया का नंबर 1 ब्रॉन्ड है. 150 देशों में इसके प्रोडक्ट बिकते हैं.
दिल्ली स्थित मैनफोर्स ब्रॉन्ड भारत में नंबर एक बिकने वाले कंडोम ब्रॉन्ड के रूप में चार्ट में सबसे ऊपर है.
मैनफोर्स ब्रॉन्ड मैनकाइंड फॉर्मा का है. हाल ही में कंपनी की लिस्टिंग शेयर मार्केट में हुई है.
स्कोर, टीटीके प्रोटेक्टिव डिवाइसेस लिमिटेड का एक प्रमुख कंडोमब्रॉन्ड है. इसकी बिक्री भारत में अच्छी खासी है.
कामसूत्र भारत में प्रमुख कंडोम ब्रॉन्ड में से एक है. साल 2017 में रेमंड ने कामसूत्र ब्रॉन्ड को खरीद लिया था.
कोहिनूर कंडोम ब्रॉन्ड भी बिक्री के मामले में भारत के टॉप ब्रॉन्ड्स में से एक है.
कोहिनूर का स्वामित्व रेकिट और बेंकिजर इंडिया के पास है. साल 1979 में कंपनी ने कोहिनूर कंडोम ब्रॉन्ड की शुरुआत की थी.
इनके अलावा भारत में मूड्स भी एक लोकप्रिय कंडोम ब्रॉन्ड है. मार्केट में मू्ड्स कंडोम की कई सीरीज उपलब्ध हैं.
ये भी देखें
आ गया Adani की एक और कंपनी का रिजल्ट, हुआ तगड़ा मुनाफा
Paytm के शेयर में बड़ी गिरावट, अब आई ये खबर... कल फोकस में रहेंगे शेयर
दिल्ली से कोच्चि तक, जानें अलग-अलग शहरों में आज क्या है सोने का रेट | Gold Price
शेयरों ने मचाया धमाल, तो Adani ने एक दिन में कमा डाले ₹47300Cr