ये हैं देश की 10 सबसे कमाऊ कंपनियां... पहले नंबर पर अंबानी की फर्म

07 Oct 2023

By: Business Team

रिलायंस इंडस्ट्रीज हो या फिर टीसीएस या इंफोसिस भारतीय कंपनियों का दुनियाभर में डंका है.

आज हम आपको भारत कॉरपोरेट सेक्टर की Top-10 मूल्यवान कंपिनयों के बारे में बता रहे हैं. 

इस लिस्ट में पहले पायदान पर Mueksh Ambani की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance) है. 

Reliance 15.68 लाख करोड़ रुपये की मार्केट वैल्यू के साथ सबसे मूल्यवान फर्म है. 

टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी TCS 13.25 लाख करोड़ रुपये MCap के साथ दूसरे नंबर पर है. 

तीसरे नंबर पर 11.63 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन के साथ HDFC Bank का नाम आता है. 

6.62 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ ICICI Bank लिस्ट में चौथे बड़ी कंपनी है. 

इसके बाद पांचवे पायदान पर Infosys का नाम आता है, इसका एमकैप 6.12 लाख करोड़ रुपये है. 

HUL 5.86 लाख करोड़ के साथ छठी, तो ITC 5.52 लाख करोड़ की वैल्यू के साथ सातवें नंबर पर है. 

माार्केट कैप के लिहाज से सबसे मूल्यवान फर्मों में Bharti Airtel 5.41 लाख करोड़ के साथ आठवें नंबर पर है. 

लिस्ट में नौंवे पायदान पर देश के सबसे बड़े बैंक यानी भारतीय स्टेट बैंक का नाम आता है, SBI का एमकैप 5.30 लाख करोड़ है. 

टॉप-10 वैल्यूएवल कंपनियों की लिस्ट में 4.94 लाख करोड़ रुपये के MCap के साथ Bjaj Finance 10वें नंबर पर है.