24 Jan, 2023 By- Business Team

शेयर बाजार से ये 10 लोग कमाते हैं सबसे ज्यादा, क्या इन्हें जानते हैं आप?

डीमार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी शेयर बाजार से जमकर कमाई करते हैं.

फोर्ब्स की 2022 की अरबपतियों की वैश्विक सूची में उन्हें 87वां स्थान मिला था.

रिपोर्ट के अनुसार, राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो की नेट वर्थ जून 2022 में 2.01 लाख करोड़ रुपये था.


चेन्नई की दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने शेयरों से करोड़ों की कमाई कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

मोहनीश पबराय इन्वेस्टमेंट फंड्स के संस्थापक और पार्टनर हैं, जून 2022 में उनका पोर्टफोलियो 1,414 करोड़ रुपये का था. (फोटो- ट्विटर)

क्रिसकैपिटल के को-फाउंडर आशीष धवन के पोर्टफोलियो की नेटवर्थ 2022 में 2,147 करोड़ रुपये था.  (फोटो- ट्विटर)

निमिष एस शाह निवेशक सलाहकार रहे हैं, 2022 में उनके पोर्टफोलियों में 1,991 करोड़ रुपये के शेयर थे.

केडिया सिक्योरिटीज के मालिक विजय केडिया दिग्गज निवेशकों में से एक हैं.  (फोटो- ट्विटर)

जून 2022 में विजय केडिया के पोर्टफोलियो की कुल नेट वर्थ 791 करोड़ रुपये था.  (फोटो- ट्विटर)

आकाश भंसाली IT सेक्टर की कंपनियों में अधिक निवेश करते हैं, उनके पोर्टफोलियो की नेट वर्थ 770 करोड़ रुपये था.

आशीष कचोलिया एक शानदार निवेशक माने जाते हैं, 2022 में उनकी पोर्टफोलियो नेटवर्थ 700 करोड़ रुपये थी.

अनिल कुमार गोयल क्वालिटी शेयरों को चुनने के लिए जाने जाते हैं, उनकी पोर्टफोलियो नेटवर्थ 2022 में 555 करोड़ रुपये थी.

चार्टर्ड एकाउंटेंसी पढ़ाने वाले मुकुल अग्रवाल पैनी स्टॉक में निवेश करने का जोखिम उठाते हैं.  (फोटो- ट्विटर)

रिपोर्ट के अनुसार, मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो की नेटवर्थ अप्रैल 2022 में 526 करोड़ रुपये था. (फोटो- ट्विटर)

राकेश झुनझुनवाला की मौत के बाद उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला उनके पोर्टफोलियो को संभाल रही हैं.

सितंबर 2022 की तिमाही के अंत तक, राकेश झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो 33,225.77 करोड़ रुपये का था.