अर्जेंटीना से पाकिस्तान तक... इन 10 देशों में महंगाई से त्राहिमाम

19 Feb 2024

By: Business Team

हर देश अपने यहां महंगाई (Inflation) पर लगाम लगाने के तमाम प्रयास करती है, ताकि लोगों को लोगों पर बोझ कम हो.

हालांकि, हर देश इसमें कामयाब नहीं होता है, हम आपको ऐसे ही टॉप-10 देशों के बारे में बता रहे हैं, जहां मंहगाई से त्राहिमाम मचा है.

वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स के ताजा आंकड़ों पर गौर करें तो इस मामले में अर्जेंटीना (Argentina) पहले नंबर पर है, यहां महंगाई दर 254% है.

दूसरे नंबर पर 192% Inflation Rate के साथ लेबनान (Lebanon) और तीसरे पर 107% के साथ वेनेजुएला (Venezuela) है.

टॉप-10 लिस्ट में चौथा सबसे ज्यादा महंगाई वाला देश तुर्की है, जहां पर महंगाई दर (Turkey Inflation) 64.86% है.

पांचवें नंबर पर 38.5% के साथ ईरान, छठे पर 29.9% के साथ नाइजीरिया, सातवें पर 29.8% के साथ इजिप्ट और आठवें पायदान पर 28.7% के सात इथोपिया का नाम शामिल है.

अपने इतिहास का सबसे बड़ा आर्थिक संकट झेलने वाला पाकिस्तान नौंवा देश है जो महंगाई से त्रस्त है. Pakistan Inflation 28.3% है.

बांग्लादेश में भी महंगाई की मार से बुरा हाल है और देश 9.86% महंगाई दर के साथ टॉप-10 महंगाई वाले देशों की लिस्ट में 10वें पायदान पर है.

रूस, रोमानिया से लेकर कोलंबिया और कजाकिस्तान समेत कई ऐसे देश हैं, जहां पर महंगाई दर 7-8 फीसदी के बीच बनी हुई है.

वहीं भारत की बात करें तो जनवरी में ये कम होकर 5.1 फीसदी पर आ गई है और World Of Statistics की लिस्ट में देश 17वें नंबर पर है.