5 रुपये किलो टमाटर, एक महीने में क्या से क्या हुआ?

26 Sep  2023

By: Business Team

महीनेभर पहले की ही बात है, कीमत आसमान पर पहुंचने से टमाटर लोगों की रसोई से गायब हो गया है. 

देश के कई इलाकों में एक किलो टमाटर का भाव (Tomato Price) 300 रुपये तक पहुंच गया था. 

टमाटर की बढ़ती कीमतों ने जहां महंगाई दर पर असर डाला, तो इसे लेकर सड़क से संसद तक हंगामा नजर आया. 

लेकिन, एक ही महीने में ऐसा क्या हो गया? कि 200 रुपये प्रति किलो के पार पहुंची टमाटर की कीमत औंधे मुंह गिर गई है. 

रिपोर्ट्स की मानें तो महाराष्ट्र में टमाटर की कीमत अब फिर से निचले स्तर पर है और ये 5 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. 

पुणे में टमाटर की कीमतें थोक बाजार में 5 रुपये प्रति किलो, तो वहीं कोल्हापुर में भी इसका भाव पांच रुपये से भी कम रह गया है. 

नासिक समेत अन्य स्थानों पर थोक मंडियों में टमाटर की औसत कीमत इस अवधि में प्रति कैरट गिरकर 90 रुपये पर आ गई.

20 किलोग्राम टमाटर वाली एक कैरेट का भाव महीनेभर पहले इन मंडियों में करीब 2,000 रुपये चल रहा था. 

अचानक से धड़ाम हुए टमाटर के भाव के चलते किसान अब इसकी MSP तय किए जाने की मांग उठा रहे हैं.