एक्सपर्ट ने घटाया रेलवे स्टॉक का टारगेट, फिर भी बोले- 'खरीद डालो...'

13 Aug 2025

By: Deepak Chaturvedi (Photo:AI)

भारतीय रेलवे (Indian Railway) से जुड़ी कंपनी टीटीगढ़ रेल सिस्टम का शेयर (Titagarh Rail Stock) फोकस में है.

Credit: Pixabay

ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इसपर भरोसा जताते हुए इसकी Buy रेटिंग को बरकरार रखा है.

Credit: Pixabay

लेकिन, निवेशकों को खरीदने की सलाह देने के साथ ही Titagarh Rail के टारगेट प्राइस में कटौती करते हुए झटका भी दिया है. 

Credit: AI

Target Price Cut का फैसला FY26 की पहली तिमाही में कंपनी की इनकम में बड़ी गिरावट के बाद लिया गया है.

Credit: File Photo ITG

टीटागढ़ के तिमाही रेवेन्यू और टैक्स के बाद प्रॉफिट यानी PAT में क्रमशः 25 फीसदी और 40 फीसदी की गिरावट आई है.

Credit: Pixabay

हालांकि, कंपनी को हाल ही में ऑर्डर प्रवाह में ग्रोथ देखने को मिली है, जिसमें करीब 2,000 करोड़ रुपये के मेट्रो रेल कोच के नए करार शामिल हैं.

Credit: Pixabay

ऑर्डर बुक में मजबूती की वजह से ब्रोकरेज ने टीटागढ़ रेल सिस्टम की Buy रेटिंग को यथावत रखने का फैसला किया है.

Credit: File Photo ITG

नुवामा के टारगेट कट का असर हालांकि, कंपनी के शेयर पर देखने को नहीं मिला है, क्योंकि ये तेजी के साथ ग्रीन जोन में ट्रेड कर रहा है.

Credit: Pixabay

805 रुपये पर ओपन होने के बाद शुरुआती कारोबार में ही ये Railway Stock करीब 3% की उछाल के साथ 835.60 रुपये पर पहुंच गया.

Credit: Pixabay

शेयर में तेजी का असर कंपनी के मार्केट कैपिटल पर भी दिखा और ये उछलकर 11010 करोड़ रुपये हो गया है.

Credit:  Pixabay

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.

Credit: File Photo ITG