90% टूट गया ये शेयर... 6 रुपये पर आ गया भाव, फंसे निवेशक!

08 MAR 2025

Himanshu Dwivedi

शेयर बाजार में गिरावट के कारण कई निवेशक स्‍मॉलकैप कंपनियों के शेयर खरीदकर फंस चुके हैं. इन शेयरों को पहले महंगे में खरीदा था और अब इसके भाव बहुत ही कम हो गए हैं. 

ऐसा ही Markobenz Ventures का शेयर भी है, जो अपने हाई से 90 फीसदी से ज्‍यादा टूट चुका है. 

यह शेयर पिछले साल मई में अपने 52 सप्‍ताह के हाई लेवल 72 रुपये के भाव पर था, जो अब घटकर 6.44 रुपये के भाव पर आ चुका है. 

शुक्रवार को इस शेयर की कीमत में 1 फीसदी से ज्‍यादा तेजी देखी गई, लेकिन इसके रिकवरी करने की संभावनाएं कम है. 

एक महीने में ही यह शेयर 18 फीसदी टूटा है, जबकि छह महीने के दौरान इसमें 69 फीसदी की गिरावट आई है. 

साल 2025 के दौरान इस शेयर में 35.60 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. जबकि रिकॉर्ड हाई से यह 90 प्रतिशत से ज्‍यादा गिरा है.

पेनी स्‍टॉक के 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर 5.81 रुपये प्रति शेयर है. जबकि 52 सप्‍ताह का उच्‍च स्‍तर 72.75 रुपये है. 

कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 15.53 करोड़ रुपये है. यानी अब कंपनी की वैल्‍यूवेशन सिर्फ 15 करोड़ के आसपास ही बची है. 

निवेशकों से अक्‍सर कहा जाता है कि ऐसे शेयरों में निवेश नहीं करना चाहिए, क्‍योंकि ये हाई रिस्‍की होते हैं और आपके निवेश के पैसे डूबा सकते हैं. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.