54वीं मंजिल... कीमत- ₹123 करोड़! इस CEO ने खरीदा आलीशान घर  

22 Sep 2024

By: Business Team

देश में अमीरों की तादाद लगातार बढ़ रही है और ये रईस अपनी दौलत के साथ ही अपने घरों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं.

जैसे मुकेश अंबानी का एंटीलिया हाउस हो या फिर गौतम सिघानियां का जेके हाउस, मुंबई में स्थित ये घर सुर्खियां बनते रहते हैं.

लेकिन हम बात कर रहे हैं रेयर इंटरप्राइजेज (Rare Enterprises) के CEO उत्पल शेठ के नए घर की.

शेठ ने शेयर बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले दिवंगत राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के साथ भी काम किया है.

अब ये सीईओ Utpal Sheth अपने घर को लेकर चर्चा में है, ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है.

उनका ये घर ओबेरॉय थ्री सिक्सटी वेस्ट बिल्डिंग में 54वीं मंजिल पर है और 15,795 वर्ग फीट में फैला है, जिसमें 884 वर्ग फीट की तो बालकनी ही है.

रिपोर्ट की मानें तो इस लग्जरी अपार्टमेंट के लिए Utpal Sheth ने 123 करोड़ रुपये की कीमत चुकाई है और 7.40 करोड़ रुपये का स्टाम्प शुल्क भरा है.

इसमें ये भी कहा गया है कि उत्पल शेठ ने सी-व्यू वाली ये महंगी प्रॉपर्टी अपने परिवार के दो सदस्यों के साथ मिलकर खरीदी है.

बता दें कि साउथ और सेंट्रल मुंबई देश के सबसे महंगे अपार्टमेंट के लिए जाने जाते हैं और यहीं रेयर इंटरप्राइजेज के सीईओ का नया आशियाना है.