मार्क जुकरबर्ग नीलाम कर रहे अपनी गोल्ड चेन, ₹33 लाख तक लग चुकी है बोली

12 Dec 2024

By: Business Team

फेसबुक (Facebook) की पैरेंट कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zukerberg) अपनी गोल्ड चेन बेच रहे हैं.

टॉप अमीरों में शुमार जुकरबर्ग की ये सोने की चेन (Gold Chain) एक नीलामी के जरिए बेची जा रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक, इसे खरीदने की होड़ लगी हुई है और इस चेन की बोली 40000 डॉलर या करीब 33 लाख रुपये के पार पहुंच गई है.

Zukerberg की ये गोल्ड चेन दरअसल, सोने की परत चढ़ी 6.5 मिमी का क्यूबन नेकलेस है.

ये सोने की चेन मार्क जुकरबर्ग के लिए बेहद खास बताई जाती है, जिसे उन्होंने अपने करियर में नए प्रयोगों के दौरान शुरुआती दिनों में पहना था.  

इस Gold चेन की नीलामी जारी है और इसे जीतने वाले व्यक्ति को मार्क जुकरबर्ग का एक खास वीडियो भी मिलेगा.

जुकरबर्ग का ये वीडियो इसलिए भी खास होगा, क्योंकि इसमें अरबपति (Billionaire) खुद इस चेन की प्रामाणिकता को प्रमाणित करते नजर आएंगे.

गौरतलब है कि मार्क जुकरबर्ग दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों (Top-10 Billionaires) की लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं.

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स  के मुताबिक, Mark Zukerberg Net Worth 224 अरब डॉलर है.