Tata की इन कंपनियों को जानते हैं आप? नाम कुछ और है... लेकिन काम सॉलिड

03 May 2024

By: Business Team

टाटा ग्रुप (Tata Group) देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में शामिल हैं और इसकी 29 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं.  

नमक-मसाले हों या पानी-चाय-कॉफी, घड़ी-ज्वैलरी या लग्जरी कार, बस, ट्रक और हवाई जहाज का सफर टाटा ग्रुप का कारोबार हर क्षेत्र में फैला है.

ये समूह लिस्टेड के अलावा करीब 60 अनलिस्टेड और 100 सब्सिडियरी फर्मों से जुड़कर काम करता है और कई कंपनियां ऐसी हैं, जो बिना Tata नाम के ही धमाल मचा रही हैं.

इनमें पहला नाम टाइटन (Titan) का है, 3.17 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली ये कंपनी टाटा की बड़ी और पुरानी कंपनियों में एक है. ये घड़ी के साथ ज्वैलरी मार्केट में सक्रिय है.

हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की इंडियन होटल्स कंपनी 82100 करोड़ रुपये एमकैप वाली टाटा फर्म है. Mumbai Taj समेत इस ब्रांड के अन्य होटल IHCL द्वारा संचालित होते हैं.

रिटेल, फैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट्स सेक्टर में काम करने वाली ट्रेंट लिमिटेड (Trent Ltd) भी टाटा की कंपनी है और इसका मार्केट कैप 1.65 लाख करोड़ रुपये है.

Voltas में भी टाटा का नाम नहीं जुड़ा है और एसी समेत अन्य घरेलू सामानों की मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी इस कंपनी का MCap 49190 करोड़ रुपये है.

टाटा की नेल्को (Nelco) हार्डवेयर समेत अन्य इक्विपमेंट के बिजनेस से जुड़ी है. इस Tata Firm का मार्केट कैप 1740 करोड़ रुपये है.

इसके अलावा भी टाटा ग्रुप की कई सब्सिडियरी कंपनियां हैं, जिनके नाम में Tata शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया है.