सरकारी स्‍कीम्‍स से भी ज्‍यादा... ये पांच बैंक FD पर दे रहे तगड़ा ब्‍याज! 

19 Aug 2024

By Business Team

अगर आप फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट में निवेश करने की प्‍लानिंग कर रहे हैं तो आपके एक अच्‍छी खबर है. 

बैंक FD पर तगड़ा ब्‍याज ऑफर कर रहे हैं, जिसके तहत आप एक बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं. 

बैंक फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट में निवेश पर 7 दिन से लेकर 10 साल का मैच्‍योरिटी दे रहे हैं. 

यहां हम पांच ऐसे बैंकों के बारे में बता रहे हैं, जो सीनियर सिटीजन को 9.5% का ब्‍याज दे रहे हैं. 

नॉर्थ ईस्‍ट स्‍मॉल फाइनेंस बैंक 3 साल के टेन्‍योर पर 9.5% सालाना ब्‍याज दे रहा है. 

सूर्योदय स्‍मॉल फाइनेंस बैंक तीन साल के टेन्‍योर पर 9.1 प्रतिशत का ब्‍याज ऑफर कर रहे हैं. 

उत्‍कर्ष स्‍मॉल फाइनेंस बैंक 9.1 फीसदी का ब्‍याज तीन साल के टेन्‍योर पर दे रहा है. 

जाना स्‍मॉल फाइनेंस बैंक 8.75% और यूनिटी स्‍मॉल फाइनेंस बैंक 8.65% का सालाना ब्‍याज तीन साल के टेन्‍योर पर दे रहे हैं.

Equitas स्‍मॉल फाइनेंस बैंक 8.5 प्रतिशत और AU स्‍मॉल फाइनेंस बैंक 8 फीसदी का सालाना ब्‍याज 3 साल के टेन्‍योर पर दे रहे हैं. 

ये एफडी रेट्स कई स्‍मॉल सेविंग स्‍कीम्‍स से भी ज्‍यादा रिटर्न ऑफर कर रहे हैं. हालांकि सरकारी योजनाओं में कई तरह के छूट भी मिलते हैं.