इन 5 शेयरों ने आज दिखाया सबसे ज्यादा दम, BJP की जीत से बाजार बमबम

04 Dec 2023

By: Business Team

शेयर बाजार (Share Market) के लिए सप्ताह का पहला कारोबारी दिन सोमवार शानदार साबित हुआ है.

चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित होने के बाद बाजार में ऐसी तेजी आई कि सेंसेक्स-निफ्टी ने रिकॉर्ड बना दिया.

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 1,383.93 अंक चढ़कर 68,865.12 के लेवल पर क्लोज हुआ.

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 418.90 अंक की तेजी लेते हुए 20,686.80 के रिकॉर्ड हाई लेवल पर बंद हुआ.

इस दौरान BSE में लिस्टेड पांच लार्जकैप कंपनियों के शेयरों ने अपने निवेशकों पर पैसों की बरसात कर दी और जोरदार तेजी के साथ बंद हुए.

टॉप गेनर्स में पहले नंबर पर आयशर मोटर्स के शेयर रहे. Eicher Motors Share 7.45 फीसदी चढ़कर 4,181 रुपये पर बंद हुए.

इसके बाद अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises Stock ने दमदार प्रदर्शन किया और 7.13 फीसदी की तेजी के साथ 2,523 रुपये पर बंद हुआ.

तीसरे नंबर पर अपने निवेशकों को मालामाल बनाने वाला शेयर Adani Port रहा और इसका स्टॉक 6.15 फीसदी चढ़कर 878.70 रुपये पर बंद हुआ.

पेट्रोलियम कंपनी Bharat Petroleum Corporation Ltd का शेयर भी 5.53 फीसदी की बढ़त लेकर 462.20 रुपये पर क्लोज हुआ.

वहीं कमाई कराने वाला पांचवां लार्ज कैप शेयर ICICI Bank का रहा, जिसमें 4.68 फीसदी की तेजी आई और ये 991 रुपये पर क्लोज हुआ.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.