Crorepati बना देंगी ये 5 आदतें! एक बार आजमाकर तो देखें

09 Oct 2023

By: Business Team

अमीर (Rich) बनना कौन नहीं चाहता, हर कोई पैसा जमा करने के लिए जी-तोड़ मेहनत और प्रयास करता है. 

लेकिन, जरूरी नहीं की सभी Crorepati बन जाएं, हालांकि अगर आपमें 5 खास आदतें आ जाएं तो ये राह आसान हो सकती है. 

बजट बनाकर, कर्ज से दूर रहकर और बढ़िया इन्वेस्टमेंट प्लानिंग के साथ ही कुछ ऐसे टिप्स हैं, जिन्हें अपनाकर आप करोड़पित बन सकते हैं. 

इस लक्ष्य को पाने में पहली अहम आदत बजट की प्लानिंग (Budget Planing) है, जिसके बिना ये काम आसान नहीं है. 

दूसरी आदत है अपने जरूरी कामों की लिस्ट बनाएं, ऐसा करने से आपकी कमाई से होने वाले खर्च का पूरा ब्योरा सामने होगा और आप अपने खर्च पर कंट्रोल कर सकते हैं. 

तीसरी आदत अनावश्यक खरीदारी से बचने की कोशिश करें. जब भी शॉपिंग करनी हो तो पहले लिस्ट तैयार करने से भी आपका ये काम आसान हो जाएगा. 

चौथी आदत है कि जितना हो सके कर्ज के जाल में फंसने से बचें. जरूरत न हो तब तक लोन ना लें और क्रेडिट कार्ड से खरीदारी उतनी करें, जिसका टाइम पर पेमेंट कर सकें. 

पांचवीं और जरूरी आदत है निवेश, बजट मैनेज करते हुए अपनी कमाई से बचाए गए पैसों को सही जगह निवेश करना जरूरी है. इसके लिए SIP,PPF, FD समेत कई विकल्प हैं. 

ये आदतें न सिर्फ आपकी सेविंग्स में इजाफा करेंगी, बल्कि सही जगह पर बचत को इन्वेस्ट करने से मोटा फंड या कहें करोड़ों की रकम इकठ्ठा करने में मददगार होंगी.