6 May 2024
By: Business Team
सुरक्षित निवेश और जोरदार रिटर्न के मामले में बीते कुछ समय में फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स (FD Schemes) खासी लोकप्रिय हुई हैं.
तमाम बैंक अपने यहां एफडी कराने पर ग्राहकों को शानदार ब्याज (FD Interest Rate) ऑफर कर रहे हैं.
लेकिन, कुछ बैंक हैं जो कि फिक्स्ड डिपॉजिट पर 9% तक का ब्याज दे रहे हैं, ऐसे ही 5 बैंकों के बारे में बता रहे हैं, सबसे ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है.
इस लिस्ट में पहले नंबर पर यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank) है, जो एफडी पर 9 फीसदी ब्याज दे रहा है.
इस बैंक में 1001 दिनों की मैच्योरिटी वाली FD कराने पर सालाना आधार पर 9 फीसदी का ब्याज मिल जाता है.
अगला बैंक है सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryodaya Small Finance Bank) दो साल दो दिन की एफडी पर 8.65 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक भी इस लिस्ट में है, जहां 15 महीने की मैच्योरिटी वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8.5 फीसदी ब्याज ऑफर किया जा रहा है.
अगला नाम आता है जन स्मॉल फाइनेंस बैंक का, यहां पर एक साल यानी 365 दिन की फिक्स्ड डिपॉजिट कराने पर भी निवेशकों 8.5 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक में आपको 8.5 फीसदी का ब्याज पाने के लिए 444 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी में निवेश करना होगा.