12 Dec 2024
By: Business Team
सुरक्षित निवेश और शानदार रिटर्न के मामले में फिस्क्ड डिपॉजिट स्कीम्स (FD Schemes) खासी लोकप्रिय हैं.
खासतौर पर बुजुर्गों के बीच एफडी इन्वेस्टमेंट खासा लोकप्रिय है और तमाम बैंक भी उन्हें एक्स्ट्रा बेनेफिट दे रहे हैं.
हालांकि, हर बैंक अपने ग्राहकों को एफडी पर अलग-अलग ब्याज दरें ऑफर करता है, ऐसे में सबसे बारे में जानकर निवेश करने पर फायदा अधिक होगा.
हम आपको ऐसे ही पांच बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक साल की एफडी पर शानदार ब्याज दे रहे हैं.
Bandhan Bank इस लिस्ट में पहले पायदान पर है, जहां 1 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8.05 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.
IndusInd Bank में भी ग्राहकों को एफडी कराने पर 7.75 फीसदी का ब्याज ऑफर किया जा रहा है.
लिस्ट में अगला नाम आरबीएल बैंक (RBL Bank) का है, जहां सालभर के लिए FD कराने पर आपको 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है.
कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) अपने यहां फिक्स्ड डिपॉजिट कराने वाले ग्राहकों को 7.25 फीसदी का ब्याज दे रहा है.
इसके अलावा लिस्ट में यस बैंक (YES Bank) भी शामिल है, जो इस अवधि में 7.25 फीसदी का ब्याज दे रहा है.