Rich3

अमीर बनने से रोकती हैं ये 5 आदतें, आपके पास नहीं टिकता है पैसा

24 Sept 2023

By: Business Team

gettyimages 1223027438 1

हर कोई अमीर बनना चाहता है और इस लक्ष्य को पाने के लिए जी-तोड़ मेहनत करके कमाता है. 

Rich1

लेकिन, अमीर बनने की राह में रोड़े अटाने वाली आदतों को छोड़कर ही ये टारगेट हासिल किया जा सकता है. 

purse getty 1 sixteen nine

ऐसी ही 5 आदतों के बारे में हम आपको बता रहे हैं, जिनके चलते आपके पास पेसा नहीं टिकता है. 

पहली है आमदनी और खर्च के बीच में तालमेन न होना. कुछ लोग आमदनी कम के बावजूद ज्यादा खर्च करते हैं. 

इस खर्च के लिए लोग ज्यादातर क्रेडिट कार्ड का धड़ल्ले से इस्तमाल करते हैं, जो कि दूसरी खराब आदत है. 

क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते समय पेमेंट के लिए मिलने वाले टाइम की वजह से महंगी से महंगी चीजें भी खरीद लेते हैं. ये महंगी चीजें खरीदने का शौक भी लिस्ट में शमिल है.  

आमदनी से ज्यादा खर्च और क्रेडिट कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल व्यक्ति को कर्ज के जाल में फंसा देता है और वो अपनी ज्यादातर कमाई इस कर्ज को चुकाने में लगाता है. 

इसके अलावा निवेश (Investment) को लेकर लापरवाही की आदत भी अमीर बनने से रोकने में अहम रोल निभाती है. 

अपनी कमाई में बचाई गई राशि का सही जगह इन्वेस्टमेंट करने से एक अच्छा-खासा फंड इकठ्ठा किया जा सकता है.