20 July 2024
By Business Team
इस साल फरवरी में निर्मला सीतारमण ने मोदी 2.0 कार्यकाल का अंतरिम बजट पेश किया था. जिसमें कई सेक्टर के लिए बजट घोषित किया गया था.
अंतरिम बजट पेश करने के बाद शेयर बाजार पर इसका असर देखने को मिला था, जिसके बाद कुछ शेयर तेजी से भागने लगे.
यहां अंतरिम बजट के बाद रैली दिखाने वाले कुछ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है, जिसने कम समय में निवेशकों को मालामाल किया है.
इन स्टॉक ने निवेशकों को सिर्फ 6 महीने में 800 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है.
लिस्ट में सबसे ऊपर Sayaji Hotel (Pune) है, जिसने 801% का रिटर्न दिया है.
यह शेयर 1 फरवरी को 96.02 रुपये पर था, जो 18 जुलाई को 865.55 रुपये पर था.
आर्टिफिशियल इलेक्ट्रॉनिक्स इंटेलिजेंट मैटेरियल के शेयर इस अवधि में 759% चढ़े हैं.
हेल्दी लाइफ एग्रीटेक के शेयर इस अवधि में 737% चढ़ा है.
वहीं रॉयल इंडिया कॉर्पोरेशन के शेयर इस समय के दौरान 720 प्रतिशत चढ़ चुके हैं.
बता दें किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.