किस राज्य की सबसे ज्यादा GST से कमाई, बिहार टॉप-10 से आउट

03 Mar 2025

By: Deepak Chaturvedi

सरकार ने बीते सप्ताह GST Collection के आंकड़े जारी किए और फरवरी 2025 में ये 1.84 लाख करोड़ रुपये रहा है.

जीएसटी कलेक्शन का ये आंकड़ा सालाना आधार पर 9.1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्शाता है, बीते साल की समान अवधि में ये 1.68 लाख करोड़ रुपये था.

लेकिन, क्या आप जानते हैं कि देश में जीएसटी के जरिए सबसे ज्यादा कमाई करने वाले राज्यों में कौन आगे है?    

फरवरी 2025 में जीएसटी से कमाई के मामले में टॉप-10 भारतीय राज्यों में महाराष्ट्र 30,637 करोड़ रुपये के साथ पहले पायदान पर रहा.

लिस्ट में दूसरे नंबर पर 14,117 करोड़ रुपये के साथ कर्नाटक आता है और गुजरात 11,402 करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर है.

जीएसटी कलेक्शन के मामले में तमिलनाडु 10,694 करोड़ रुपये के साथ चौथे और हरियाणा 9,925 करोड़ रुपये की कमाई के साथ पांचवे नंबर पर रहा.

उत्तर प्रदेश के GST Collection के आंकड़े में 14% का उछाल आया और ये 9,155 करोड़ रुपये के साथ छठे स्थान पर रहा है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें, तो सालाना आधार पर 10% की वृद्धि के साथ इसका कलेक्शन 6,074 करोड़ रुपये रहा और ये सातवें पायदान पर है.

पश्चिम बंगाल 5,797 करोड़ रुपये के साथ आठवां, ओडिशा 5,344 करोड़ रुपये के साथ नौंवा और तेलंगाना 5,280 करोड़ के साथ 10वां सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाला राज्य है.

जीएसटी से कमाई करने के मामले में बिहार (Bihar) टॉप-10 लिस्ट से बाहर रहा है, फरवरी 2025 में इसका कलेक्शन 1644 करोड़ रुपये रहा है.