26 April, 2023
By: Busienss Team
The Great Khali की कितनी है सैलरी, अब कहां-कहां से होती है कमाई?
WWE के सबसे चहेते सुपरस्टारों में से एक द ग्रेट खली ने रेसलिंग की दुनिया में एक समय तहलका मचा दिया था.
द ग्रेट खली ने कई सालों तक WWE में हिस्सा लिया है. उन्होंने अंडरटेकर जैसे बड़े दिग्गजों को पटखनी दी.
द ग्रेट खली का असली नाम दिलीप सिंह राणा है और वो भारत में खुद की एक रेसलिंग एकेडमी चलाते हैं.
उन्होंने कई भारतीय फिल्मों में काम भी किया है, आपने कभी सोचा है कि खली कितना कमाते होंगे?
ग्रेट खली WWE में जाने से पहले पंजाब पुलिस में थे आज वो करोड़ों रुपये के मालिक हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खली की नेटवर्थ करीब 6 मिलियन डॉलर (करीब 49 करोड़ रुपया) है.
ग्रेट खली करीब 2.2 मिलियन डॉलर की कमाई ब्रांड एंबेसडर के रूप में करते हैं. वह अंबुजा सीमेंट, मैथन स्टील के ब्रांड एंबेसडर हैं.
खली हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाया गया कैंपेन हिमाचल प्रदेश 'प्लास्टिक फ्री' के भी ब्रांड एंबेसडर हैं.
खली 2014 में आखिरी बार WWE में लड़े थे. भारत आने के बाद उन्होंने खुद की रेसलिंग एकेडमी खोली.
ये भी देखें
चांदी की कीमतों में फिर 1 प्रतिशत का उछाल, चेक करें आज का रेट
आज के लिए पेट्रोल का रेट जारी, जानें आपके शहर में कितना है भाव
सोने के दामों में फिर देखा गया उछाल, चेक करें ताजा रेट
दिल्ली में ₹87.67, बैंगलोर में ₹90.99 डीजल, देखें अपने शहर का रेट