08 June 2025
By: Deepak Chaturvedi
टेक्सटाइल बिजनेस से जुड़ी कंपनी Aarvee Denims And Exports का शेयर फोकस में है.
बीते सप्ताह लगातार दो कारोबारी दिन इसके शेयर में अपर सर्किट लगा और सोमवार को इसमें और तेजी की उम्मीद है.
रिपोर्ट के मुाताबिक, बीते सप्ताह कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि सभी Loan चुका दिए हैं और कर्ज मुक्त हो गई है.
Aarvee Denims के कर्जमुक्त होने की खबर का असर कंपनी के शेयर पर सप्ताह आखिरी कारोबारी दिनों में देखने को मिला.
बीते शुक्रवार को इस शेयर में अपर सर्किट (Upper Circuit) लगा था और ये 4.99 फीसदी की तेजी लेकर 145.92 रुपये पर क्लोज हुआ था.
ऐसे में सोमवार को भी ये Aarvee Share फोकस में रह सकता है और कर्जमुक्त होने का असर देखने को मिल सकता है.
इस स्टॉक ने निवेशकों की रकम को एक साल में 512% का रिटर्न देकर छह गुना कर दिया है, तो बीते छह महीने में इसका भाव 69% बढ़ा है.
बात अगर पिछले पांच सालों की करें, तो Aarvee Denims Stock ने 1180% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.