Team 11 1ITG 1741590909108

Team India: कौन सबसे अमीर? किसकी कमाई सबसे कम... सभी प्लेयर्स की नेटवर्थ

AT SVG latest 1

10 Mar 2025

By: Deepak Chaturvedi

Team 11 2ITG 1741590907472

Team India ने ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 जीत ली है और फाइनल मुकाबले में कीवी टीम को करारी शिकस्त दी.

Team 11 3ITG 1741590905896

रविवार 10 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने न्यूजीलैंड की टीम को 4 विकेट से हराया.

image

रोहित ब्रिगेड का जलवा पूरे टूर्नामेंट में नजर आया और शुरुआत से अंत तक टीम एक भी मैच नहीं हारी.

image

फाइनल मुकाबले में क्रिकेट की पिच पर जलवा दिखाने वाले भारतीय टीम के 11 धुरंधर कमाई के मामले में भी आगे हैं.

Team 11 4ITG 1741591619721

इनमें सबसे ज्यादा नेटवर्थ विराट कोहली की है, जो BCCI के A+ कॉन्ट्रैक्ट के तहत आते हैं और उनकी कुल संपत्ति करीब 1050 करोड़ रुपये है.

Team 11 5ITG 1741591618162

कप्तान रोहित शर्मा भी बीसीसीआई के A+ कॉन्ट्रैक्ट के खिलाड़ी हैं और सालाना 7 करोड़ रुपये सैलरी पाते हैं, उनकी नेटवर्थ 214 करोड़ रुपये के आस-पास है.  

Team 11 6ITG 1741591616624

रविंद्र जडेजा ने भी फाइनल मुकाबले में जोरदार परफॉर्मेंस दी. इनकी अनुमानित नेटवर्थ करीब 120 करोड़ रुपये है.

Team 11 7ITG 1741591615173

क्रिकेट की पिच पर विकेट के पीछे अहम भूमिका निभाने वाले के एल राहुल के पास अनुमानित करीब 100 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

Team 11 8ITG 1741591613728

लिस्ट में अगला नाम हार्दिक पंड्या का आता है, जो BCCI से सालाना 5 करोड़ रुपये सैलरी पाते हैं और इनकी नेटवर्थ करीब 94 करोड़ रुपये है.

Team 11 10ITG 1741591610778

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ग्रेड-ए कॉन्ट्रैट के तहत पंड्या की तरह 5 करोड़ रुपये बीसीसीआई से पाते हैं और इनकी संपत्ति तकरीबन 55-60 करोड़ के आस-पास है.

श्रेयर अय्यर ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया. टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की नेटवर्थ करीब 58 करोड़ रुपये बताई जाती है.

इसके अलावा रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षर पटेल की नेटवर्थ करीब 50-60 करोड़, शुभमन गिल (करीब 34 करोड़ रुपये) और कुलदीप यादव की संपत्ति करीब 32 करोड़ रुपये है.

टीम इंडिया के धुरंधरों में वरुण चक्रवर्ती भी शामिल हैं, जिनका जलवा IPL के बाद चैम्पियंस ट्रॉफी में दिखा, ये करीब 40 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.