10 Mar 2025
By: Deepak Chaturvedi
Team India ने ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 जीत ली है और फाइनल मुकाबले में कीवी टीम को करारी शिकस्त दी.
रविवार 10 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने न्यूजीलैंड की टीम को 4 विकेट से हराया.
रोहित ब्रिगेड का जलवा पूरे टूर्नामेंट में नजर आया और शुरुआत से अंत तक टीम एक भी मैच नहीं हारी.
फाइनल मुकाबले में क्रिकेट की पिच पर जलवा दिखाने वाले भारतीय टीम के 11 धुरंधर कमाई के मामले में भी आगे हैं.
इनमें सबसे ज्यादा नेटवर्थ विराट कोहली की है, जो BCCI के A+ कॉन्ट्रैक्ट के तहत आते हैं और उनकी कुल संपत्ति करीब 1050 करोड़ रुपये है.
कप्तान रोहित शर्मा भी बीसीसीआई के A+ कॉन्ट्रैक्ट के खिलाड़ी हैं और सालाना 7 करोड़ रुपये सैलरी पाते हैं, उनकी नेटवर्थ 214 करोड़ रुपये के आस-पास है.
रविंद्र जडेजा ने भी फाइनल मुकाबले में जोरदार परफॉर्मेंस दी. इनकी अनुमानित नेटवर्थ करीब 120 करोड़ रुपये है.
क्रिकेट की पिच पर विकेट के पीछे अहम भूमिका निभाने वाले के एल राहुल के पास अनुमानित करीब 100 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
लिस्ट में अगला नाम हार्दिक पंड्या का आता है, जो BCCI से सालाना 5 करोड़ रुपये सैलरी पाते हैं और इनकी नेटवर्थ करीब 94 करोड़ रुपये है.
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ग्रेड-ए कॉन्ट्रैट के तहत पंड्या की तरह 5 करोड़ रुपये बीसीसीआई से पाते हैं और इनकी संपत्ति तकरीबन 55-60 करोड़ के आस-पास है.
श्रेयर अय्यर ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया. टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की नेटवर्थ करीब 58 करोड़ रुपये बताई जाती है.
इसके अलावा रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षर पटेल की नेटवर्थ करीब 50-60 करोड़, शुभमन गिल (करीब 34 करोड़ रुपये) और कुलदीप यादव की संपत्ति करीब 32 करोड़ रुपये है.
टीम इंडिया के धुरंधरों में वरुण चक्रवर्ती भी शामिल हैं, जिनका जलवा IPL के बाद चैम्पियंस ट्रॉफी में दिखा, ये करीब 40 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.