19 June 2024
By: Business Team
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) क्रिकेट की पिच पर तो कमाल कर ही रहे हैं, बिजनेस में भी बड़े दांव लगा रहे हैं.
रोहित शर्मा के फेवरेट इन्वेस्टमेंट सेक्टर्स में अब फिनटेक का नाम भी जुड़ गया है और इस क्षेत्प के एक स्टार्टअप में उन्होंने निवेश किया है.
उन्होंने एडु-फिनटेक कंपनी LEO1 में निवेश किया है और Fintech Sector में ये भारतीय कप्तान का पहला निवेश है.
गौरतलब है कि रोहित शर्मा पहले से ही इस फिनटेक कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं और अब उन्होंने इसमें मोटा पैसा भी लगाया है.
बता दें कि लियो1 को पहले फाइनेंसपीयर के नाम से जाना जाता था, जो कि फी पेमेंट सॉल्यूशंस मुहैया कराती है और इसका लक्ष्य भारतीय शिक्षा प्रणाली के भीतर वित्तीय लेन-देन में बदलाव लाना है.
रोहित शर्मा के निवेश वाला ये स्टार्टअप 2017 में स्थापित हुआ था और करीब 3 मिलियन से ज्यादा छात्रों सर्विसेज दे रहा है और 13000 से ज्यादा शिक्षा संस्थानों के नेटवर्क के साथ परिचालन कर रहा है.
Rohit Sharma ने कहा कि मैं सीखने में क्रांति लाने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सभी के लिए सुलभ बनाने के अपने मिशन में LEO1 के साथ जुड़कर उत्साहित हूं.
लियो1 के सीईओ रोहित गजभिये ने कहा कि हमारे ब्रांड एंबेसडर अब एक वैल्यूएबल इन्वेस्टर बन गए हैं, मुझे विश्वास है कि हम और भी अधिक कुशल तरीके से काम करेंगे.
हालांकि, इस कंपनी में ब्रांड एंबेसडर से इन्वेस्टर बने रोहित शर्मा ने कितना पैसा लगाया है, इसका खुलासा नहीं किया गया है.