भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) वर्क फ्रॉम होम (WFH) खत्म करते हुए कर्मचारियों को फरमान भेजा है.
इसमें कंपनी में काम कर रहे सभी कर्मचारियों को कार्यालय में आकर ही ऑफिशियल काम करने के लिए निर्देशित किया गया है.
इसके साथ ही कर्मचारियों को भेजे गए E-Mail में कंपनी ने कर्मचारियों से ऑफिस लौटते समय ड्रेस कोड का ध्यान रखने को भी कहा है.
वर्क फ्रॉम होम सुविधा खत्म करने और ड्रेस कोड का पालन करने से संबंधित ये ईमेल टीसीएस के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी मिलिंद कक्कड़ ने भेजा है.
इसमें लिखा है कि ड्रेस कोड नीति आधिकारिक जिम्मेदारियों और कर्तव्यों को पूरा करते समय सही पोशाक पर स्पष्ट मार्गदर्शन देती है.
कक्कड़ के ईमेल में कहा गया कि बीते दो वर्षों में कई कर्मचारी कंपनी में शामिल हुए और अब तक वर्क फ्रॉम होम ही कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि वर्चुअल-हाइब्रिड मोड में कार्यरत कर्मचारियों को TCS के तरीके से एकीकृत कराना होगा और यह सुनिश्चित करना हमारी ज़िम्मेदारी है.
टीसीएस ने पिछले महीने घोषणा की थी कि ग्राहकों की मांगों के कारण वर्क फ्रॉम होम कर रहीं टीमों को कार्यालय लौटने के लिए कहा गया है.
गौरतलब है कि वर्कफोर्स के मामले में TCS दुनिया की टॉप कंपनियों में शामिल है, इसमें मार्च 2023 तक कुल 6,14,795 कर्मचारी कार्यरत थे.