04 Apr 2024
By: Business Team
फोर्ब्स (Forbes) ने बुधवार को दुनिया के अमीरों की लिस्ट (Billionaires List) जारी की है.
फोर्ब्स के मुताबिक, साल 2024 में रिकॉर्ड 2,781 अरबपति हैं और यह आंकड़ा बीते साल 2023 की तुलना में 141 अधिक है.
इस लिस्ट में कई नए नाम शामिल हुए हैं और इसमें अमेरिकी पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) का नाम भी शामिल है.
दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हुईं अमेरिकन सिंगर की नेटवर्थ (Taylor Swift Net Worth) 1.1 अरब डॉलर आंकी गई है.
भारतीय रुपयों में अगर गणना करें तो 34 साल की इस सिंगर टेलर स्विफ्ट की कुल संपत्ति 9179 करोड़ रुपये से ज्यादा बैठती है.
अपनी जादुई आवाज और लुक को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली पहली अरबपति सिंगर टेलर स्विफ्ट के दुनियाभर में करोड़ों फैन हैं.
सिंगिग के साथ ही सॉन्ग राइटिंग में माहिर Taylor Swift के नाम पर कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. उन्होंने 4 बार सर्वश्रेष्ठ एलबम का ग्रैमी अवार्ड जीता है.
इनका जन्म 13 दिसंबर 1989 को पेंसिल्वेनिया में हुआ था और छोटी उम्र में ही उन्होंने गाना और गीत लिखना शुरू कर दिया था.
गौरतलब है कि फोर्ब्स की बिलेनियर्स लिस्ट में सबसे ऊपर फ्रांसीसी बिजनेसमैन बर्नार्ड अर्नाल्ट 233 अरब डॉलर के साथ काबिज हैं.