कंपनी जल्द ही टाटा टियागो का इलेक्ट्रिक वैरिएंट लॉन्च करेगी.
टाटा टियागो इलेक्ट्रिक की कीमत 12.5 लाख से कम हो सकती है.
सिंगल चार्ज पर करीब 250 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.
Tiago EV के साथ अपने सेगमेंट का विस्तार कर रही है कंपनी.
कुछ हफ्ते में सामने आ जाएगी Tiago EV की लॉन्च की तारीख.
नेक्सन और टिगोर के बाद टाटा की तीसरी EV कार होगी टियागो.
40,000 से अधिक Nexon EV और Tigor EV की हुई है बिक्री.
टाटा अल्ट्रोज का इलेक्ट्रिक वैरिएंट भी कंपनी कर सकती है लॉन्च.
टाटा नेक्सन के इलेक्ट्रिक वैरिएंट की मार्केट है खूब डिमांड