टाटा मोटर्स को मिले 10 हजार से भी अधिक टियागो ईवी के ऑर्डर.
कंपनी अब 10 हजार अतिरिक्त ग्राहकों को 8.49 लाख में देगी कार.
21 हजार रुपये के टोकन अमाउंट जमा कर बुकिंग करा सकते हैं.
10 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से शुरू है टियागो ईवी की बुकिंग.
अगले साल जनवरी से शुरू होगी टाटा टियागो ईवी की डिलीवरी.
टेस्ट ड्राइव के लिए दिसंबर से उपलब्ध हो जाएगी टियागो ईवी.
टियागो ईवी की कीमत 8.49 लाख से लेकर 11.79 लाख रुपये तक जाती है.
कंपनी ने टियागो ईवी को दो बैटरी पैक के साथ उतारा है.
टियागो ईवी अलग-अलग बैटरी और चार्जिंग ऑप्शन के साथ आएगी.