Tata Tech LIC IPO 1

Tata Tech ने लहराया परचम... इस मामले में तोड़ा LIC का रिकॉर्ड! 

AT SVG latest 1

26 Nov 2023

By: Business Team

tata group 3 sixteen nine 6

19 साल बाद आया टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Tech के आईपीओ ने ओपन होने के साथ ही जबरदस्त शुरुआत की.

ipo 22 sixteen nine 1

जहां एक ओर खुलने के 1 घंटे के भीतर ही इसे फुल सब्सक्रिप्शन मिल गया, तो वहीं 3 दिन में इसने कमाल कर दिया.

IPO1 2

Tata Tech के इश्यू ने इन 3 दिनों में कई कीर्तिमान स्थापित किए और इसने अब तक के देश के सबसे बड़े IPO एलआईसी के इश्यू का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया.

24 नवंबर को बंद होने तक टाटा टेक के आईपीओ के लिए 73.5 लाख लोनों ने बोली लगाई और इसे 69.43 गुना सब्सक्राइब्ड किया गया.   

ऐसा करके आवेदन के मामले में इसने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिसके IPO को करीब 73.38 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे.

22 नवंबर को खुले इस आईपीओ के लिए कंपनी प्राइस बैंड 475-500 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और एक लॉट का साइज 30 शेयरों का था.

इस ऑफर फॉर सेल (OFS) इश्यू के क्लोज होने के बाद अब आने वाली 5 दिसंबर को इसके शेयर शेयर मार्केट के BSE और NSE पर लिस्ट हो सकते हैं.

टाटा टेक आईपीओ के लिए सबसे ज्यादा बोलियां QIB कैटेगरी में मिली, जिसे करीब 203.41 गुना सब्सक्राइब किया गया. 

NII कैटेगरी में कंपनी को 62.11 गुना अधिक, तो वहीं रिटेलऔर एंप्लॉयी कैटेगरी में Tata Tech को क्रमश: 29.19 गुना, 16.50 गुना और 3.70 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.