Tata Group के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) को आखिर कौन नहीं जानता?
जितनी चर्चा उनकी दौलत और बिजनेस की होती है, उतनी ही उनकी दरियादिली के किस्से भी मशहूर है.
रतन टाटा को महंगी चीजों का शौक है और वे जिस घर में रहते हैं वो किसी राजमहल से कम नहीं है.
देश के सबसे बड़े दानदाताओं में शामिल Ratan Tata का आलीशान घर मुंबई के कोलाबा में स्थित है.
उनका ये घर करीब 14,000 वर्ग फुट के बड़े एरिया में फैला हुआ है और इसमें मौजूद ग्रीनरी का नजारा देखते ही बनता है.
इस घर में कई कमरे, जिम, स्विमिंग पूल, सन डेक, बार, लॉन्ज समेत एक से बढ़कर एक लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं.
ये घर बाहर से पूरी तरह सफेद रंग में रंगा हुआ है और रतन टाटा के सरल स्वभाव की तरह इसका डिजाइन रखा गया है.
अगर इस घर की कीमत की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये करीब 150 करोड़ रुपये के आस-पास बैठती है.
इस सी-फेसिंग बंगले के बेसमेंट में एक बड़ा पार्किंग एरिया भी है जिसमें रतन टाटा की लग्जरी कारें पार्क की जा सकती हैं.