कब शुरू होगा Tata का नया iPhone प्लांट... ₹6000 करोड़ है लागत!

19 Aug 2024

By: Business Team

आईफोन (iPhone) निर्माता ऐपल इंक (Apple Inc) की भारत में चौथा असेंबली प्लांट स्थापित होने जा रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स (Tata Electronics) द्वारा बनाए जा रहे इस प्लांट में प्रोडक्शन नवंबर 2024 तक शुरू हो सकता है.

आईफोन असेंबलिंग के लिए टाटा फर्म ने पहला प्लांट कर्नाटक में ताइवानी कंपनी Wistron का अधिग्रहण किया था.

अब नया प्लांट तमिलनाडु के होसुर में शुरू होने वाला है, जिसमें काम-काज इसी साल नवंबर में शुरू हो सकता है.

Tata का नया प्लांट करीब 250 एकड़ में फैला है इसे तैयार करने में अनुमानित लगभग 6,000 करोड़ रुपये की लागत आई है.

भारत में Apple के लिए 3 कंपनियां कॉन्ट्रैक्ट पर आईफोन बनाती है और इसमें टाटा के अलावा पेगाट्रॉन और फॉक्सकॉन शामिल हैं.

देश में ऐपल आईफोन असेंबलिंग का काम शुरू किए जाने में सरकार की पीएलआई स्कीम्स का भी अहम रोल रहा है.

FY24 तक कुल आईफोन प्रोडक्शन 1.9 लाख करोड़ रुपये, जबकि कुल निर्यात 1.4 लाख करोड़ रुपये का रहा.

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट की मानें तो ऐपल की योजना FY26 तक अपनी कुल ग्लोबल प्रोडक्शन कैपेसिटी का करीब 10 फीसदी भारत में ट्रांसफर करने की है.  

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स का नया प्लांट इस टारगेट को पाने में Apple Inc के लिए अहम रोल निभा सकता है.