12 Feb, 2023
By: Business Team
अडानी और टाटा के दमदार शेयर, किस पर मिलेगा जबरदस्त रिटर्न?
टाटा पावर और अडानी पावर दोनों ही शेयर शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए.
ये दोनों स्टॉक लंबे समय से टूट रहे हैं, इस वजह से निवेशकों की टेंशन बढ़ रही है.
टाटा पावर 1.29% गिरकर 202.20 रुपये और अडानी पावर 164.30 रुपये के निचले प्राइस पर पहुंच गया.
टाटा पावर को लेकर एक्सपर्ट्स का मानना है कि अभी काउंटर पर कोई स्पष्ट ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन संकेत नहीं हैं.
इसलिए एक्सपर्ट्स का कहना है कि टाटा पावर को लेकर अभी इंतजार करने और देखने की जरूरत है.
टाटा पावर ने दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफे में सालाना आधार पर 91% की बढ़ोतरी हासिल की है.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिलहाल अडानी पावर में कोई भी पोजिशन लेने से बचना चाहिए.
अडानी समूह के शेयरों के आसपास की सभी खबरों को देखते हुए अडानी पावर फिलहाल एक जोखिम भरा दांव है.
दिसंबर की तिमाही में अडानी पावर के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 96 प्रतिशत की गिरावट आई है.
ये भी देखें
हवाई सफर होगा सस्ता, ATF की कीमतों में फिर बड़ी कटौती
Silver Price Today: आपके शहर में कितना है चांदी का दाम, जानें आज का रेट
डीजल के रेट में कोई फेरबदल नहीं, देखें अपने शहर का भाव | Diesel Price
Gold Price Today: अक्षय तृतीया पर सस्ता हुआ सोना! जानें अपने शहर का भाव