Tata का शेयर बना रॉकेट... तोड़ दिया 6 साल का रिकॉर्ड

5 June 2023

by : Business team

टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Motors का शेयर रॉकेट की रफ्तार से भाग रहा है.

सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत के साथ ही ये बढ़त के साथ हरे निशान पर खुला.

Share Market में शुरुआती कारोबार के दौरान ये उछलकर 548.80 रुपये पर पहुंच गया. 

इस लेवल पर पहुंचकर Tata Motors Stock ने बीते 6 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. 

इससे पहले साल टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर ने इस स्तर को साल 2016-17 में छुआ था.  

खबर लिखे जाने तक ये टाटा स्टॉक 2.30% की तेजी के साथ 548.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. 

1.97 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली ये कंपनी अपने निवेशकों को खूब मुनाफा करा रही है. 

बीते पांच सालों में इस स्टॉक ने अपने इन्वेस्टर्स को करीब 77 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

वहीं एक महीने में टाटा के इस शेयर की कीमत में 10 फीसदी तक का उछाल आया है. 

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.