13 FEB 2025
By Business Team
टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी TATA Motors का शेयर पिछले एक साल से टूट रहा है. अब ये शेयर 700 रुपये के नीचे आ चुका है.
नवंबर 2023 के बाद पहली बार टाटा मोटर्स के शेयर 700 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है.
टेक्निकल चार्ट को देखें तो टाटा मोटर्स के शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन की मूविंग एवरेज पर हैं.
Tata Motors का शेयर ओवरसोल्ड नहीं है, क्योंकि इसका RSI 38.7 पर है. वहीं बीटा 1.2 पर बना हुआ है.
टाटा मोटर्स का शेयर अभी 684.70 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जबकि कल 684.40 रुपये पर बंद हुआ था.
कंपनी का मार्केट कैप 2.50 लाख करोड़ रुपये है. टाटा मोटर्स का शेयर अब 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया है. इसके 52 सप्ताह का हाई लेवल 1,179 रुपये है.
टाटा मोटर्स का शेयर छह महीने में 36 फीसदी डाउन हो गया है, जबकि जनवरी से लेकर अभी तक यह शेयर करीब 8 फीसदी टूटा है.
पिछले एक साल की बात करें तो यह शेयर 1 साल के दौरान शेयर 23 फीसदी से ज्यादा गिरा है. ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इस शेयर पर प्राइस टारगेट 980 रुपये प्रति शेयर रखा है.
Morgan Stanley ने इस शेयर को लेकर 853 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है. वहीं यस सिक्योरिटीज ने 892 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.