08 APR 2025
Himanshu Dwivedi
सोमवार को बाजार में भारी गिरावट से अंबानी-टाटा समेत कई कंपनियों के शेयर बिखर गए थे. इन शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी.
लेकिन मंगलवार को शेयर बाजार में ये शेयर आज तेजी दिखा रहे हैं, जिसमें टाटा का एक ऐसा स्टॉक भी शामिल है, जो अपने हाई से 41 फीसदी टूट चुका है.
आज यह शेयर शानदार तेजी दिखा रहा है, जिस कारण इसके एक शेयर की वैल्यू 600 रुपये के पार पहुंच चुकी है.
शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर की कीमत 5% तक बढ़कर 606.40 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे.
इससे पहले सोमवार को टाटा मोटर्स के शेयर (Tata Motors Share) में लगभग 13% की गिरावट थी. इसका पिछला बंद प्राइस 579.85 रुपये है.
इस साल अब तक टाटा मोटर्स के शेयर में 25% तक की गिरावट देखी गई. सालभर में यह शेयर करीबन 41% टूट गया है.
सोमवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में TATA Motors ने कहा कि JLR की थोक बिक्री 0.1 फीसदी घटकर 400,898 यूनिट हो गई है, जबकि खुदरा बिक्री 0.7% कम होकर 428,854 यूनिट रह गई.
चीन में थोक बिक्री में 29.4 प्रतिशत की गिरावट और अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 8.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.
पिछले पांच साल की बात करें तो इस शेयर ने 668 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि छह महीने में 36 फीसदी से ज्यादा गिरा है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.