इधर शेयर बाजार में कोहराम... उधर TATA का ये शेयर धड़ाम

30 Sep 2024

By: Business Team

सोमवार को शेयर बाजार (Stock Market) में भारी गिरावट आई और सेंसेक्स 1000 अंक, जबकि निफ्टी 280 अंक फिसल गया.

इधर बाजार में कोहरान मचा, तो दूसरी ओर टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा मोटर्स का शेयर (Tata Motors Share) धड़ाम हो गया.

टाटा मोटर्स का शेयर गिरावट के साथ 993 रुपये पर ओपन हुआ और देखते ही देखते ये 1.5 फीसदी तक फिसल गया.

खबर लिखे जाने तक Tata Motors Stock 975 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. बीते 1 महीने में ये टाटा स्टॉक 10 फीसदी से ज्यादा फिसला है.

टाटा के स्टॉक में आई इस गिरावट का असर कंपनी की मार्केट वैल्यू पर भी दिखा और ये घटकर 3.56 लाख करोड़ रुपये रह गई.

हालांकि, टाटा के इस ऑटो स्टॉक में बीते कुछ समय से गिरावट जारी है और ये पिछले दिनों आई ब्रोकरेज की रिपोर्ट के बाद लगातार टूट रहा है.

बता दें कि टाटा ग्रुप के इस मल्टीबैगर शेयर (Multibagger Stock) को लेकर ग्लोबल ब्रोकरेज UBS ने बीते दिनों रिपोर्ट जारी की थी.

इसके में कहा गया था कि JLR की डिमांड में कमी आई है और इसकी ऑर्डर बुक प्री-कोविड लेवल के नीचे आ गई है.

इसमें एक्सपर्ट्स ने कमजोर आउटलुक को देखते हुए ग्लोबल ब्रोकरेज UBS ने टाटा मोटर्स पर SELL की सलाह दी है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.