Tata की ये दो कंपनियां होने जा रहीं मर्ज, क्‍या IPO लाने की तैयारी? 

11 SEP 2024

By Business Team

कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया ने टाटा मोटर्स फाइनेंस (Tata Motors Finance) और टाटा कैपिटल लिमिटेड (Tata Capital Ltd) के विलय को मंजूरी दे दी है. 

साथ ही संयुक्‍त यूनिट में टाटा मोटर्स की 4.7 प्रतिशत स्‍वामित्‍व हिस्‍सेदारी होगी. टाटा मोटर्स फाइनेंस, टाटा मोटर्स की वाहन फंडिंग ब्रांच है. 

यह खासतौर पर टाटा वाहनों की सेलिंग को सपोर्ट करने के लिए फंडिंग प्रोवाइड करती है. 

जून में दोनों कंपनियों के बोर्ड ने मर्जर को मंजूरी दी थी. मर्जर के तहत टाटा कैपिटल टाटा मोटर्स फाइनेंस को इक्विटी शेयर करेगा. 

टाटा मोटर्स फाइनेंस और टाटा कैपिटल से संबंधित विलय प्रस्ताव बिजनेस को तेजी से बढ़ाने का एक रणनीतिक कदम है. 

कंपनी के बोर्ड का कहना है कि आगे आने वाले समय में इस कंपनी को लिस्‍ट भी किया जा सकेगा. 

टाटा मोटर्स ने स्पष्ट किया है कि टाटा कैपिटल बढ़ते वाणिज्यिक और यात्री वाहन फंडिंग सेक्‍टर में अपने ग्राहक आधार का विस्तार करने के लिए तैयार है. 

यह विस्तार अत्याधुनिक फाइनेंस प्रोडक्‍ट और डिजिटल सॉल्‍यूशन की पेशकश करने की प्रतिबद्धता से प्रेरित है. 

इससे कार्यबल के लिए विकास के अलग-अलग रास्ते उपलब्ध होंगे. 

टाटा मोटर्स के शेयर बुधवार को 5.25% टूटकर 981.45 रुपये पर थे.