06 MAY 2025
Himanshu Dwivedi
टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी TATA Motors अब दो हिस्सों में बंटने जा रही है. यानी इसका डीमर्जर होने वाला है.
डीमर्जर के इस प्रस्ताव पर स्टॉक होल्डर्स आज वोटिंग करेंगे, जिसके बाद इसपर फैसला सर्वसम्मति से लिया जाएगा.
वोटिंग से पहले टाटा मोटर्स के शेयर आज 6 मई को कारोबार के दौरान 2 फीसदी से ज्यादा टूट गए.
कंपनी ने इस डीमर्जर के तहत अपने पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल बिजनेस को दो अलग-अलग कंपनियों में बांटने का प्रस्ताव रखा है.
पैसेंजर व्हीकल बिजनेस में, ICE (इंटरनल कंबशन इंजन), इलेक्ट्रिक वाहन और जेएलआर (Jaguar Land Rover) की यूनिट्स शामिल होंगी.
दोनों कंपनियों के नाम टाटा मोटर्स लाइट कमर्शियल व्हीकल (TMLCV) और टाटा मोटर्स लाइट पैसेंजर व्हीकल्स (TMLPV) होंगे.
अगर आज इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है, तो टाटा मोटर्स के हर शेयरधारक को उनके पास मौजूद हर शेयर के बदले टाटा मोटर्स कमर्शियल का एक नया शेयर मिलेगा.
कंपनी ने बताया कि शेयरधारकों की मीटिंग में वे ही शेयरधारक भाग ले सकते हैं, जिनके पास 28 मार्च 2025 तक Tata Motors के शेयर थे.
ब्रोकरेज फर्म CLSA ने बस दो महीने के अंदर ही शेयर को लेकर अपनी रेटिंग बदल दी है और अब इसके टारगेट प्राइस को 930 रुपये से घटाकर 765 रुपये कर दिया है.
(नोट- यहां बताए गए अलग-अलग कंपनियों के शेयरों के टारगेट ब्रोकरेज फर्म्स की राय है. aajtak.in इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता. किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)